कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को लक्षण के आधार पर अलग अलग रखने की व्यवस्था होगी

                  जिले के सभी कोविड अस्पतालों को व्यवस्था करने के निर्देश जारी हुए


भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए विश्व स्वास्थ संगठन और  शासन से जारी गाइडलाइन  द्वारा  प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को 3 श्रेणियों में बांट कर उन लक्षणों के अनुसार ईलाज हेतु भोपाल में उपलब्ध  चिकित्सालयो को आवश्यक व्यवस्थाएं और सुविधाएं सुनिश्चित कराने हेतु आदेश जारी किया गया है।



     कोरोना संक्रमित मरीजों को उनके इलाज और सुरक्षा की दृष्टि से तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है ।प्रथम श्रेणी में वे व्यक्ति आते हैं जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है लेकिन वह स्वस्थ हैं और सामान्य  दिखाई दे रहे है।  द्वितीय श्रेणी में वे व्यक्ति  आएंगे जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और उनमें संक्रमण के सर्दी ,खांसी और  मध्यम लक्षण दिखाई दे रहे हैं तथा तृतीय श्रेणी में वे व्यक्ति आएंगे जो कोरोना संक्रमित है और गंभीर स्थिति में है।। इन तीनों श्रेणियों के कोरोना संक्रमित मरीजों को पृथक-पृथक रखकर इलाज किया जाएगा तथा  सुरक्षा की दृष्टि से यह सावधानी रखी जाएगी की किसी भी श्रेणी का मरीज किसी अन्य श्रेणी के मरीज के संपर्क में ना आए।


    इन तीनों श्रेणियों के मरीजों के  उपचार हेतु अस्पतालों को भी तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है और श्रेणीवार   आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया है।


    जैसे  में  तृतीय श्रेणी के चिन्हांकित वे  अस्पताल जिनमें कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए जाने वाले  गंभीर स्थिति के मरीज का इलाज किया जाएगा। इन अस्पतालों में आईसीयू वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सप्लाई एवं डेडीकेटेड एंबुलेंस विद लाइफ सपोर्ट सिस्टम एवं शव वाहन की व्यवस्था रहेगी इन अस्पतालों में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान साकेत नगर भोपाल में 10 आईसीयू एवं 10 वेंटीलेटर, गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में 20 आईसीयू एवं 10 वेंटीलेटर, चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 100 आईसीयू एवं 50 वेंटीलेटर, बंसल हॉस्पिटल शाहपुरा में 10 आईसीयू एवं 10 वेंटीलेटर की सुविधा रहेगी ।
   


द्वितीय श्रेणी के अस्पतालों में चिन्हांकित कोविड स्वास्थ्य केंद्र आएंगे जिनमें ऑक्सीजन सप्लाई एवं डेडीकेटेड एंबुलेंस विद लाइफ सपोर्ट सिस्टम की उपलब्धता रहेगी ।इन अस्पतालों में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान साकेत नगर भोपाल में 70 बेड ,गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में 60 बेड, चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 500 बेड ,भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल में 40 बेड की सुविधा रहेगी।
    प्रथम श्रेणी में चिन्हांकित कोविड केयर सेंटर आएंगे जिनमे आपदा प्रबंधन संस्थान, रेस्ट हाउस ,भोपाल में 24 बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।


     कार्यो के लिए डॉ लोकेंद्र दवे विभागध्यक्ष पल्मनरी विभाग गांधी मेडिकल कालेज को प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही इन सभी मरीजो के प्रवेश और निर्गम की व्यवस्था अलग अलग रखने के निर्देश दिये गए है साथ ही किसी श्रेणी का  मरीज ,दूसरे श्रेणी के मरीज से संपर्क में नही आये इसकी भी व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।