कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने बख्तावर मार्ग धार को कंटेनमेंट एरिया घोषित है। उन्होने कंटेनमेंट एरिया में आवश्यक चिकित्सीय आदि व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी/कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं सहयोगी अधिकारियों की ड्यूटी आदेश जारी किए है।
धार शहर की संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी नगर दंडाधिकारी वीरेन्द्र कटारे रहेगे। कंटेनमेंट एरिया बख्तावर मार्ग पर प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी माला राय रहेगी। राजस्व निरीक्षक बालकिशोर साल्वी, पटवारी चंदरसिंह चैहान, राधेश्याम चैहान, सुचित खोडे, देवीसिंह निंगवाल, आंगनवाडी कार्यकर्ता स्वालेहा शेख तथा किरण यादव इनके सहयोगी रहेंगे। इनकी ड्यूटी प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेंगी। दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी सरदारपुर शिखा सोनी रहेगी। राजस्व निरीक्षक महेन्द्र चैहान, पटवारी ललीत पाटीदार,रामचंद्र बामनिया, लुणाराम सोलंकी, आशीष ग्वाल, आंगनवाडी कार्यकता रूकईया कुरेशी, रानी दुबे इनके सहयोगी रहेंगे। रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बदनावर मनीश जैन रहेगे। राजस्व निरीक्षक बिल्लु औसारी, पटवारी किशन डोडवे, सचिन वर्मा, संजय जाट, नारायण पाटीदार , आंगनवाडी कार्यकर्ता अकिला शेख , आषा राठौर इनके सहयोगी रहेंगे।
इसी प्रकार रैपिड रिस्पांस टीम में जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ केसी शुक्ला , शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अमित अग्रवाल, फिजिशियन डॉ एसएस पंवार, एपिडिमियोलाजिस्ट रेवचंद्र कटारे, पैथालाजिस्ट डॉ अनिल वर्मा, पशु रोग चिकित्सक डॉ जीडी वर्मा, स्टॉफ नर्स रंजनी कंसरे, लेब टैक्निशियन सीताराम सोनार्थी तथा डॉक्यूमेंटेशन स्टॉफ में शंकर जमरा रहेंगे। मोबाईल मेडिकल यूनिट में मेडिकल ऑफिसर डॉ सुधीर मोदी, डॉ गोपाल मंडलोई, डॉ आर सी मुवेल, डॉ अशोक मंडलोई, पेरामेडिकल स्टॉफ में लैब टेक्निशियन आशीष शर्मा, जगदीष भानपुरिया, स्टाफ नर्स कृपालसिंह महोबिया सहित स्टाफ व ड्रायवर रहेंगे।
सम्पूर्ण धार शहर भ्रमण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी भुपेन्द्रसिंह रावत तथा विशाखा देशमुख रहेगे। ड्यूटी पर कार्यरत समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी/कार्यपालिक दंडाधिकारी/सहायोगी अधिकारी अपने क्षेत्र की छोटी से छोटी घटना की जानकारी त्वरित माध्यम से समय-समय पर अवगत कराएगे।